Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: नोएडा में आवारा कुत्ते के आतंक से लोग परेशान, 2 महिला सहित छात्र को काटा; तीनों की हालत स्थिर

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 08:55 PM (IST)

    Noida News सेक्टर- 34 स्थित उदयगिरि सोसायटी में आवारा कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हो गए हैं। कुत्ते ने हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत स्थिर है।

    Hero Image
    आवारा कुत्ते के आतंक से लोग परेशान, दो महिला सहित छात्र को काटा

    नोएडा, जागरण संवाददाता।  सेक्टर- 34 स्थित उदयगिरि सोसायटी में आवारा कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हो गए हैं। कुत्ते ने हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया है। सोमवार को आवारा कुत्ते ने हमला कर सोसायटी में काम करने वाली घरेलू सहायिका मुस्कान व शांति देवी को काट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आए दिन लोगों को काट रहे कुत्ते

    ट्यूशन पढ़ने आये एक छात्र को भी कुत्ते ने काट लिया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत स्थिर है। सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष केसी रावत बताते हैं कि आवारा कुत्ता आए दिन लोगों को काट रहा है। तीन महीने से कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब कुत्ता लोगों पर आक्रामक नहीं होता है।

    इसकी शिकायत प्राधिकरण द्वारा नामित संस्था से भी कई बार की गई है, लेकिन कुत्ते को शेल्टर होम लेकर नहीं जा रहे हैं। उनका कहना है कि कुत्ते ने अभी तक सोसायटी में आने वाली घरेलू सहायिकाएं रामा देवी, राम दुलारी, माया देवी, निहा कुमारी मुस्कान, नूतन, शान्ति देवी को काट चुका है। कुत्ते को पहले किसी ने पाला था।

    दहशत में सोसायटी के लोग

    देखभाल नहीं करने पर उसको आवारा छोड़ दिया गया है, जिसके बाद से कुत्ता आक्रामक व्यवहार कर रहा है। इससे सोसायटी के लोगों में दहशत है। घरेलू सहायिकाएं काम करने से भी मना करने लगी हैं। इससे सोसायटी में बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं पार्क में आवाजाही करने से भी डर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    Greater Noida Borewell Sealed: जेएनसी द पार्क में बोरवेल को किया सील, भूजल दोहन करने पर सोसाइटी पर कार्रवाई

    Greater Noida Bus Fire: यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में अचानक लगी आग, यात्री हुए परेशान